बिजनौर पुलिस ने गरीब को दिया ईद का तोहफा 04 माह से गायब बच्चों को ढूंढ निकाला।

बिजनौर। जनपद बिजनौर के चांदपुर में आज से लगभग 04 माह पूर्व घर से गायब बच्चों को चांदपुर पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा सतर्कता दिखाते हुए बच्चों को बरामद करने पर कहा कि बिजनौर पुलिस ने गरीब को ईद से पहले ही ईद का तौहफा दे दिया है।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार और बिजनौर में तैनात ईमानदार एसपी नीरज कुमार जादौन के आदेश पर जनपद में चलाए जा रहे आपरेशन स्माइल के तहत चांदपुर पुलिस ने आज से 04 माह पूर्व घर से गायब 03 बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है। अपने बच्चों को अपने पास पाकर परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। इस सम्बंध में परिजन नासिर निवासी ग्राम रसूलपुर नंगला ने बताया कि उसके तीन मासूम बच्चे अल्फैज़ 08 वर्ष, अल्फिज़ा 04 वर्ष और अल्फिया 02 वर्ष, दिनांक 11 दिसंबर 2023 को गायब हो गए थे। जोकि चांदपुर से ट्रेन में बैठ कर किसी तरह दिल्ली पहुंच गए। हमने अपने तीनों बच्चों को काफी तलाश किया लेकिन उनका कही कुछ पता ना चलने पर हमने चांदपुर पुलिस को अपने तीनों बच्चों के गुम होने की सूचना दी। चांदपुर पुलिस ने जनपद के सभी थानों, प्रदेश के सभी जनपदों के साथ ही आस-पास के सभी राज्यों में लापता बच्चों के गुम होने की सूचना दी। चांदपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी तीनों बच्चों के गुम होने की सूचना का तेजी से प्रसार किया। चांदपुर पुलिस के सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने का ही नतीजा रहा कि चांदपुर पुलिस को लापता बच्चों की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस दिल्ली की ओर दौड़ पड़ी और दिल्ली के कश्मीरी गेट के (पालना) दिल्ली वेलफेयर सोसाइटी से बच्चों को चांदपुर पुलिस अपने साथ ले आई। तीन बच्चों को पाकर नासिर और उसकी पत्नी शबाना खातून काफी खुश हुए। बच्चों को पाकर परिवार ने पुलिस का धन्यवाद किया। उधर ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा सतर्कता दिखाते हुए बच्चों को बरामद करने पर कहा कि बिजनौर पुलिस ने गरीब को ईद से पहले ही ईद का तौहफा दे दिया है।
थाना चांदपुर कोतवाल राजेश कुमार ने बच्चों को चॉकलेट बांटी और परिवार को समझाया कि अपने बच्चों का ध्यान रखें, उनको अकेले कही पर भी जाने ना दे। अगर आपको कोई समस्या है तो बिना देर करें स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
चार माह से गुम तीनों बच्चों को बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैंसला, उपनिरीक्षक भूषण कुमार, महिला आरक्षी ललिता, कांस्टेबल नवनीत कौशिक मौजूद रहे।
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *