नगीना थाने के वार्षिक निरीक्षण में एसपी नीरज कुमार जादौन ने परखी व्यवस्थाएं।

बिजनौर:- रविवार को एसपी नीरज कुमार जादौन थाना नगीना का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान गार्ड कमांडर सुशील पंवार ने पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने गार्ड ऑफ ऑनर लेने के उपरान्त थाना परिसर की साफ, सफाई, कार्यालय अभिलेख, बन्दी गृह, मैस, बैरक, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क को प्राथमिकता के आधार पर फरियादियों की शिकायत सुनकर, इंद्राज प्रकरणों में विशेष रूचि लेकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी सुनील कुमार को अपने थाना क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में जाकर महिला एवं बच्चों से सम्बन्धी अपराधों, साईबर अपराधों के सम्बन्ध में सम्बन्धित ग्रामों के व्यक्तियों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस कर्मियों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा बीट आरक्षी को बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।
थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर अभिलेखों का सही ढंग से रखरखाव एवं लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैरिक, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण कर उपकरणों का रखरखाव उचित तरीके से करने हेतु एसपी नीरज कुमार जादौन ने निर्देश दिये।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने थाने के शस्त्र एवं आपदा प्रबन्धन हेतु उपलब्ध कराई सामग्री को चैक करते हुए उनकी उपयोगिता के बारे में भी जानकारी ली। अनुशासित बल होने के कारण पुलिस कर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिये स्वास्थ्य के दृष्टिगत योगा, पीटी व परेड नियमित रूप से करने के लिये प्रेरित किया।
वार्षिक निरीक्षण के समय एसपी नीरज कुमार जादौन ने ग्राम प्रहरियों से बात कर उनका हाल-चाल जाना, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में घटने वाली छोटी बड़ी घटनाओं पर बारिकी से नज़र रखने की हिदायत दी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने ग्राम प्रहरियों को लाठी टार्च सहित जरूरी सामान भेंट किया।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी नगीना राकेश वशिष्ठ, कोतवाल सुनील कुमार, क्राइम इंस्पेक्टर नरेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक कुमार, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह, उपनिरीक्षक सरवेज़ खान, उपनिरीक्षक रामचंद्र, उपनिरीक्षक सुशील पंवार, हेड कांस्टेबल दौलत राम, हेड कांस्टेबल मोनू कुमार, ललित, अरूण कुमार यादव सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा ।
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *