पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद।

बिजनौर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वाहन स्वामी पीड़ित महबूब आलम पुत्र मोहम्मद शफी निवासी ग्राम सराय ने थाना कोतवाली देहात पुलिस को दिये शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि मोहल्ला बिलाल बस्ती कोतवाली देहात से अज्ञात चोरों द्वारा उसकी मोटरसाइकिल यूपी 20 बी यू 4189 को चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाना कोतवाली देहात पुलिस ने तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 96/24 धारा 379 में मुकदमा पंजीकृत कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी।
उधर थाना कोतवाली देहात पुलिस ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के दिशा निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना राकेश वशिष्ठ के सफल पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त में कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोर नसीम पुत्र स्वर्गीय याकूब व परर्वेंद्र पुत्र जबर सिंह निवासी ग्राम ताहरपुर थाना नहटौर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश वशिष्ठ ने बताया कि विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान प्रकाश में आये वाहन चोर नसीम पुत्र स्वर्गीय याकूब व परर्वेंद्र पुत्र जबर सिंह को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से मोटरसाइकिल स्प्लेंडर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 20 बी यू 4189 को भी बरामद कर लिया गया है, साथ ही मुकदमा उपरोक्त में माल बरामद के अंतर्गत धारा 411 की भी बढ़ोतरी की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि दोनों वाहन चोरों को गिरफ्तार करने के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि दोनों वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विजय कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार, आशु त्यागी मौजूद रहे।
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *